अफ्रीका दौरा: कोहली की ललकार- अब 2013 जैसी नहीं टीम इंडिया? - SeeNewsToday

हिंदी मै दुनिया देश विदेश की ख़बर हमारे ऑनलाइन न्यूज़ मीडिया चैंनल पर

Breaking News

31 Dec 2017

अफ्रीका दौरा: कोहली की ललकार- अब 2013 जैसी नहीं टीम इंडिया?

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का मानना है कि उनकी टीम साउथ अफ्रीका के साल 2013 में हुए आखिरी दौरे के बाद काफी बदल गई है
कोहली ने कहा, हमें यहां जिस भी तरह की चुनौती मिलेगी, हम इसके लिए तैयार हैं. पांच जनवरी आने दीजिए, हम इसके लिए तैयार हैं.

भारत ने साल 1992 से दौरा शुरू करने के बाद साउथ अफ्रीका में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है और मौजूदा टीम में ऐसे 13 खिलाड़ी हैं, जो यहां 2013-14 के आखिरी दौरे के दौरान खेल चुके हैं
कोहली ने कहा, 'जहां तक खेल समझाने की बात है, तो हम आखिरी चार साल में काफी आगे बढ़ चुके हैं.'

कोहली ने कहा, 'व्यक्तिगत रूप से मैं चार साल पहले की तुलना में अब काफी अच्छी तरह से खेल को समझाता हूं.
मैंने कई उतार चढ़ाव देखे हैं. हम अभी जहां भी हैं, वहां पूरी तरह से सहज हैं और व्यक्तिगत रूप से और टीम के तौर पर बेहतर स्थिति में हैं.'

न स्मिथ, न डिविलियर्स, ये है वीरू की नजर में इस दौर का बेस्ट बल्लेबाज

उन्होंने कहा, 'हम जानते हैं कि बतौर टीम कैसे वापसी की जाए, हम जानते हैं कि जब हमें मौका बनाने की जरूरत है, तो इसे कैसे बनाया जाए.
पिछले चार साल में टीम में स्थितियों को बेहतर तरीके से पढ़ने की समझ आ गई है और मैं जिस उत्साह की बात कर रहा था, इस समझ से यह उत्साह बना हुआ है.
पांच जनवरी को जब मैच शुरू होगा तो हम जानते हैं कि हमें क्या करने की जरूरत है.'

विराट कोहली ने अपनी टीम पर भरोसा जताते हुए कहा कि टीम संतुलित है और साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का माद्दा रखती है. कोहली ने कहा,
 'हमारे पास सही गेंदबाजी आक्रमण है और टीम के पास हर स्थिति में जीत हासिल करने का संतुलन भी.'

अफ्रीका दौरे पर प्रैक्टिस मैच नहीं होने से दुखी नहीं, खुश हैं कोहली
कोहली ने कहा कि 'हमारे लिए यह सेशन दर सेशन जीतने, वर्तमान में रहने, अपनी योग्यताओं को लागू करने का मसला है न कि हम जिस देश में खेल रहे हैं
 उसके इतिहास में जाने का. टीम के खिलाड़ियों के पास अच्छा अनुभव है और अब समझ भी कि टेस्ट मैच कैसे जीता जा सकता है.

साउथ अफ्रीका में फैमिली संग यूं एन्जॉय कर रही है टीम इंडिया

कोहली ने कहा, 'कई खिलाड़ी यहां खेले हैं. हम सभी अपने खेल को अच्छे से जानते हैं. एक टीम के तौर पर हमें अपनी व्यक्तिगत योग्यताओं पर भरोसा है
हमें पता है कि हमें मैच के समय क्या करना है. हम जानते हैं कि हमें टेस्ट मैच कैसे जीतने हैं.'

बता दें कि टीम इंडिया साउथ अफ्रीका में 56 दिन के दौरे पर है. जहां वो तीन टेस्ट, छह वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी.

No comments:

Subscribe